काशी प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण
सुल्तानपुर काशी प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा के संयोजन में शिक्षा जागृति अभियान पर 13 नवंबर को आयोजित संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी नगर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रवींद्र कुमार कार्यक्रम स्थल रामनरेश त्रिपाठी सभागार पहुंचकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया शुक्रवार की सुबह 10:30 पर पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार पहुंचकर महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने की व्यवस्था का विधिवत निरीक्षण किया उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि महामहिम के आगमन के पूर्व सभागार की साफ-सफाई रखरखाव एवं बिजली की व्यवस्था को सुदृढ़ कराने का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराएं जिससे संगोष्ठी को सफल बनाया जा सके संगोष्ठी जनपद के 205 प्राथमिक विद्यालयों को अंगीकृत किए संभ्रांत नागरिकों के साथ राज्यपाल की गोष्ठी होनी है जिसमें महामहिम राज्यपाल के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को अच्छी से अच्छी सुविधा दिलवाने एवं उनका मानसिक बौद्धिक एवं शारीरिक विकास कैसे हो इस पर चर्चा करेगी साथ ही साथ अधिकारियों ने जलकल सैनिक बोर्ड कार्यालय जिला पंचायत एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के परिसर का भी निरीक्षण कर पार्किंग की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का योजनाबद्ध तरीके से मंत्रणा की सभागार के सामने खड़ी गाड़ियां व सड़क पर हुए अतिक्रमण को भी हटाने का निर्देश उपजिलाधिकारी नगर ने कहा कि महामहिम के आगमन के पूर्व यहां की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं
राज्यपाल की बैठक को लेकर अधिकारियों ने सभागार का निरीक्षण किया