सुलतानपुर/ पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रमीण द्वारा अयोध्या प्रकरण में मा० सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के दृष्टिगत शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु संवेदनशील स्थानो बनकेपुर ,कस्बा धम्मौर, हाजी पंट्टी , रनकेडीह ,कुडवार, अलीगंज , बन्धुआ कलां, हसनपुर , बल्दीराय, हलियापुर,कूरेभार का भ्रमण किया व इसी क्रम सम्बंध में समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने अपने सार्किल क्षेत्र के संवेदनशील स्थानो का भ्रमण किया इस सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक ने लोगो से मा0 सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करने व शान्ति बनाये रखने की अपील की व किसी भी धर्म विशेष पर टीका टिप्पणी न करने की हिदायत दी । सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक/भड़काऊ संदेश पोस्ट/ट्वीट न करें एवं ऐसी पोस्ट/ट्वीट को लाइक/रिट्वीट या शेयर भी न करें। पुलिस सतत इस प्रकार की गतिविधियों की निगरानी कर रही है । अफवाह फैलानो वालो के विरुद्ध कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी । सभी से आपसी भाईचारा, शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की
पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील स्थानों का किया भ्रमण