सुलतानपुर।रत्नेश कुमार द्विवेदी पुत्र नरेन्द्र कुमार द्विवेदी का चयन बिहार न्यायिक सेवा मे हुआ है। बिहार लोक सेवा आयोग (न्यायिक) परीक्षा 2018 का परिणाम कल देर रात घोषित किया गया। जिसमें जनपद व कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान सुल्तानपुर के होनहार व मेधावी छात्र रत्नेश कुमार द्विवेदी का चयन 155 वीं रैंक पर हुआ है। रतनेश द्विवेदी ने अपनी विधि स्नातक डिग्री के एन आई से वर्ष 2014 मे उत्तीर्ण करने के बाद विधि परास्नातक की पढाई एन एस एल आई यू बंगलुरू से विजनेस ला ग्रुप में 2015 उत्तीर्ण कर गोल्ड मेडल हासिल किया। उसी वर्ष प्रथम प्रयास में ही यू जी सी -जे आर एफ की भी परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण किया। रत्नेश कुमार द्विवेदी बहुत ही साधारण परिवारिक पृष्ठभूमि के कारण सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए प्रेरणा के प्रतिमान है।उन्होंने यह साबित किया कि लगन व अध्ययन करने से बडी सफलता प्राप्त हो सकती है। इनका पैतृक गांव बिकास खण्ड दूबेपुर क्षेत्र के शहर से सटे गांव घासीपुर,सौरमऊ देहात सुलतानपुर है। रत्नेश के पिता नरेंद्र कुमार द्विवेदी , वित्तीय परामर्श का , कार्य करते हैं। द्विवेदी के दो अन्य भाई-नीरज चार्टर्ड अकाउंटेंट व अभिनव कुमार एम टेक इन अर्टिफिसियल इन्टलीजेंस का कोर्स यूनिवर्सिटी ऑफ पीसा से किया है । परिणाम घोषित होने पर चयन के समाचार मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। चयन का मुख्य स्रेय , रत्नेश ने अपने पिता को दिया। जिन्होंने लगातार मनोबल को बढाते हुए प्रबल सम्बल प्रदान किया।रत्नेश का सपना अपने अनुज भाई व बहनों को उच्चतर शिक्षा प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का है।
न्यायिक सेवा में हुआ चयन, रत्नेश द्विवेदी ने जनपद का.नाम किया रोशन