सुलतानपुर जनपद के अनुदानित महाविद्यालयों में कार्यरत स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षकों ने अपनी विभिन्न लम्बित मांगों को न माने जाने के कारण बृहस्पतिवार को सरकार के विरोध में काला दिवस मनाया ।
यह जानकारी देते हुये अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह'रवि' ने बताया कि जनपद के महाविद्यालयों में कार्यरत स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षकों ने अपने अपने कालेज परिसर में काली पट्टी बांध कर प्रर्दशन किया । विनियमितीकरण व यू.जी.सी.वेतनमान प्रदान करने सहित अनेक मांगो को लेकर प्रदेश भर में आज अनुमोदित शिक्षकों द्वारा काला दिवस मनाया गया । इसी क्रम में सुल्तानपुर जनपद के संत तुलसीदास पी.जी.कालेज में डॉ.करूणेश भट्ट , गनपत सहाय पी.जी.कालेज में डॉ.जीतेन्द्र त्रिपाठी व राणा प्रताप पी.जी.कालेज में डॉ.अखिलेश सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर सरकार के विरुद्ध प्रर्दशन किया ।
संघ के प्रदेश मंत्री डॉ जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री का रवैया अनुदानित अनुमोदित महाविद्यालय शिक्षकों के प्रति ठीक नहीं है । शिक्षक अब अपने हक के लिए एकजुट होकर हर स्तर का संघर्ष करेगा ।