लंभुआ में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया बारावफात का त्यौहार


सुलतानपुर-लंभुआ में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जश्न के साथ सारी रात और दिन मिलाद व मजलिस का दौर चलता रहा। कस्बे की हर मस्जिद व घरों में कुरान ख्वानी का दौर सायं शुरू हुआ और सुबह तक चलता रहा। रविवार को दूरदराज से आए सैकड़ों अंजुमनो ने अपने आका की शान में नातिया कलाम पढ़ते हुए बड़े अदब के साथ आगे बढ़ रहे थे। जुलूस ए मोहम्मदी अपने पारंपरिक रास्तों से होकर पूरे कस्बे में भ्रमण किया। जगह जगह पर फूल मालाओं से अंजुमनो का स्वागत किया गया। अंजुमन गुलशन ए मदीना मेन चौक के संरक्षक हां जी जाहिद हुसैन फारूकी, अध्यक्ष खुर्शीद अहमद फारूकी, अनीस अहमद, वाजिद हुसैन के नेतृत्व में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अंजुमन को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अवनीश सिंह उर्फ अंगद तथा रेलवे अधिकारी रजनीकांत साहू ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। मौके पर समाजसेवी रामप्यारे साहू, सपा नेता शिवम पांडे, उदय सिंह, सुधा सिंह, शिवमंगल गौतम, शाहिद अली, सरफराज, मुन्ना अली अंसारी, सुशील बरनवाल, राज कुमार अग्रहरी, सद्दाम हुसैन, जुनेद राइन, संजय श्रीवास्तव, मोहम्मद इमरान फारुकी, शकील, इरफान फारुकी आदि मौजूद थे।