सुलतानपुर 28 नवम्बर/ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु विभाग, उ0प्र0 व जनपद प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र 2019-20 का धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुभारम्भ किया।
चीनी मिल पहंुचकर मंत्री ने विधिवत पूजन, अर्चन, हवन आदि किया। तत्पश्चात गन्ना से लदी बैलगाड़ी के बैल व किसान सत्य नारायण पुत्र राम लाल, निवासी ग्राम गनेशपुर करथौली का माल्यार्पण कर पूजन किया। इलेक्ट्राॅनिक काॅटे पर गन्ने की माप भी करायी। इसके पश्चात मंत्री जी ने पेराई डोंगा में गन्ना डाला और नारियल को तोड़कर 1250 एमटी पेराई क्षमता वाली चीनी मिल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शासन प्रदेश में गन्ना किसानों की समस्याओं के दृष्टिगत पुरानी चीनी मिलों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। शीघ्र ही इस चीनी मिल के जीर्णोद्धार की खुशखबरी जनपदवासियों को मिलेगीे।
शुभारम्भ के अवसर पर विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह व सदर सीताराम वर्मा, जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, प्रधान प्रबन्धक चीनी मिल राम सिंह, मुख्य गन्ना अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, निदेशक मण्डल में पंकज सिंह, रामयज्ञ वर्मा, कृष्ण नारायण तिवारी, राजेन्द्र वर्मा, बन्टी सिंह, गया प्रसाद वर्मा सहित अन्य अधिकारी व किसान उपस्थित रहे
जनपद प्रभारी मंत्री ने किया चीनी मिल का शुभारम्भ