कादीपुर (सुलतानपुर) । चर्चित साहित्यिक संस्था अवधीमंच से जुड़े जनपद के चार प्रमुख साहित्यकारों को प्रयागराज में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित किया गया है ।
यह जानकारी देते हुये अवधीमंच के सचिव ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह'रवि' ने बताया कि रविवार को भारती परिषद ,प्रयाग द्वारा हिन्दुस्तानी एकेडमी में भव्य समारोह आयोजित किया गया । जिसमें सुलतानपुर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.आद्या प्रसाद सिंह 'प्रदीप'. को 'भारती शिखर सम्मान' तथा आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह 'जटायु' , डॉ.ओंकार नाथ द्विवेदी व मदन मोहन पाण्डेय 'मनोज' को 'साहित्य मनीषी ' की उपाधि देकर सम्मानित किया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ.के.बी.पाण्डेय ने सभी साहित्यकारों को सम्मान पत्र,अंगवस्त्र आदि देकर अलंकृत किया ।
अवधी भाषा व साहित्य में काम करने वाले जनपद के चार प्रमुख साहित्यकारों के सम्मान को क्षेत्र का गौरव बताते हुये वरिष्ठ साहित्यकार डा.सुशील कुमार पाण्डेय'साहित्येन्दु', संकठा प्रसाद सिंह 'देव' , ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' , ओंकारनाथ श्रीवास्तव , डॉ.करूणेश भट्ट , ब्रजेश कुमार पाण्डेय'इन्दु' , सुभाष चंद्र यादव 'परदेशी' , राम सूरत 'अनाम' व पवन कुमार सिंह आदि ने प्रसन्नता जताई है ।
जनपद के चार प्रमुख साहित्यकारों को प्रयागराज में सम्मान