सुलतानपुर / जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की सकारात्मक सोंच के कारण जनपद का नाम इण्डिया बुक आॅफ रिकार्ड तथा एशिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हो गया है।
ज्ञातब्य हो कि पर्यावरण एवं बीज संरक्षण के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा प्रोजेक्ट उन्नति के तहत सीड बाल का अभिनव प्रयोग कर जनपद में 14 अगस्त 2019 को गोमती तटीय 137 किमी0 क्षेत्र में एक घण्टे के अन्तराल में 14 लाख से ऊपर सीड बाल्स का अभिनव प्रयोग कर वृक्षारोपण के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप यह उपलब्धि प्राप्त हुई।
इस उपलब्धि को जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों को समर्पित किया तथा कहा कि ऐसे अभियान बिना समुदायिक सहभागिता के सम्भव नहीं हो पाते। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पत्रकारों, नागरिकों व अभियान में सहयोग करने वाले ज्ञात व अज्ञात लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि इस अभियन को वृहद स्तर पर आगे ले जाया जायेगा। महिलाओं को सीड बाल उत्पादन एवं पैकेजिंग का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें स्वावलम्बी बनाया जायेगा।