हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

सुलतानपुर/ अपराध रोकथाम व अपराधियो की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देश में रात्रि गस्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, लगभग 1 सप्ताह पूर्व लंभुआ थाना क्षेत्र के तेरये गांव में हुई हत्या करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे,मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए गिरफ्तारी करने पहुँची टीम ने घेराबंदी कर रोहित पुत्र राम प्रकाश सिंह व अंकित सिंह राम प्रकाश सिंह निवासी तेरये थाना लंभुआ को हत्या में इस्तेमाल मोटरसाइकिल अपाची सफेद रंग सहित एक 32 बोर पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार,वही इस हत्या के खुलासे में टीम का कुशल  नेतृत्व करने वाले सीओ लंभुआ विजयमल सिंह यादव प्रेस वार्ता में बताया  की पुरानी रंजिश में युवक सुजीत के हत्या की रची गई थी साजिश, रोहित व अंकित का दिल्ली में रहने के दौरान हुआ था मामूली विवाद,उसी का बदला लेने के लिए की गई हत्या,आज पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देश में सीओ लंभुआ ने हत्या की वारदात का खुलासा किया,गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष श्यामनारायण पाण्डेय,वरिष्ठ उप निरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक संजय कुमार यादव,दीपक कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार सिंह,कांस्टेबल चन्दन यादव,आमोद मिश्रा थाना लम्भुआ ने निभाई मुख्य भूमिका।