गोमती मित्र मंडली ने किया साप्ताहिक श्रमदान

सुलतानपुर/ साप्ताहिक श्रमदान गोमती मित्र मंडल का एक ऐसा कार्यक्रम जो पूर्णरूपेण सीता कुंड धाम और आदि गंगा मां गोमती की स्वच्छता को संकल्पित है,लेकिन इधर कुछ दिनों से श्रमदान दुश्वारियों भरा है,कारण छुट्टा जानवरों की वजह से पूरे धाम परिसर में गोबर का ढेर और नदी की जलधारा में प्रवाहित होने वाली मूर्तियां,जिस में लगे हुए तार,कांच, कीली किसी भी स्नानार्थी के लिए बहुत घातक सिद्ध हो सकती है,लेकिन शायद गोमती मित्रों की अपील का अभी उतना असर नहीं हो पा रहा है जितना होना चाहिए,सुखद बात है गोमती मित्र अपने कार्य में लगे हुए हैं,एक न एक दिन माँ गोमती की अविरल धारा और सीता कुंड धाम की पौराणिकता अपने वैभव को प्राप्त करेगी, 17 नवंबर को होने वाला श्रमदान प्रातः 6:00 बजे से अनवरत 3:30 घंटा चला और ताज्जुब की बात है नदी से 28 बोरी मूर्तियां,कलश, कपड़े दियाली इत्यादि निकाली गयीं, श्रमदान मदन सिंह के नेतृत्व में रतन कसौंधन,रमेश माहेश्वरी राजेश पाठक,प्रदीप कसौंधन, राजेंद्र शर्मा ,संत कुमार, दिनकर प्रताप सिंह ,अजय प्रताप सिंह, दाऊजी ,बिपिन,सौरभ,अजय,मोहित,जयनाथ, महेश ,विशाल,राजा,आदित्य ,सोनू ,अभय ,वासु आदि की उपस्थिति में श्रद्धालुओं से इस निवेदन के साथ कि गोमती मित्र मंडल का सहयोग करें संपन्न हुआ।