सुलतानपुर /श्री राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास महाराज द्वारा परंपरागत रूप से अयोध्या से चित्रकूट तक जाने वाली भरत यात्रा छियालिसवें वर्ष में प्रवेश करते हुए शुक्रवार सायंकाल सीताकुंड धाम पहुंची,जहां से शनिवार प्रातः चित्रकूट के लिए रवाना होते वक्त गोमती मित्रों ने भरत यात्रा का जोरदार स्वागत किया,साथ रहे संतो को फूल मालाओं से लाद दिया,भरत यात्रा को नेतृत्व प्रदान कर रहे महंत नृत्य गोपाल दास महाराज जी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास जी ने गोमती मित्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया,उपस्थित लोगों में मदन सिंह ,दिनकर प्रताप सिंह ,रमेश माहेश्वरी ,दाऊजी सारथी ,प्रवीण अग्रवाल ,दयानंद कसौधन ,श्रवण, दुर्गेश ,रोहित, विनय ,संत कुमार, राजेश पाठक, राजेंद्र शर्मा आदि रहे।।
गोमती मित्र मंडल ने किया भरत यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत