सुल्तानपुर । बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा बाजार चौराहा पर जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया,जहा पर क्षेत्र के पटेला, आलामऊ,नंदौली, इसौली,कस्बा माफियात,इब्राहीमपुर,मऊ, मूसी, चक कारीभीट सोनबरसा आदि गांव की अंजुनम 'नारे तकबीर' लगाते हुए पारा चौराहा पहुंच कर अपने-अपने अंदाज में नातिया कलाम पढ़ा,व अपने मुल्क की सलामती की दुआ मांगी,कमेटी द्वारा सभी के लिए लँगरे-आम किया गया
। क्षेत्र में शान्ति ब्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के लिए बल्दीराय क्षेत्राधिकारी लाल चंद्र चौधरी ,थानाध्यक्ष आकाश सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक राधेश्याम मौर्य,पारा चौकी इंचार्ज नूतन स्वरूप नागर,शाहिद अहमद, वलीपुर चौकी इंचार्ज ऋषि केश रॉय देहली चौकी इंचार्ज खुर्शीद अहमद,दारोगा विकास गौतम व सचिव मौर्य,महेंद्र सरोज ,सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। *इस मौके पर डॉक्टर नफ़ीस अहमद,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शाकिर अब्बास, माशूक, पप्पू , बब्बू बीडीसी, जुनेद बीडीसी कुन्नू,डॉक्टर जहीर ,अकील कुरैशी ,अफसार अहमद,हाजी मोईन बाबा,जमीर अहमद,नौशाद अहमद,कमाल बाबा,मन्नान,अफजल,प्रधान पिंटू* सहित कई लोग मौजूद रहे।
धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी