डेंगू लक्षण कारण एवं निवारण' विषयक संगोष्ठी संपन्न

सुलतानपुर डेंगू मच्छरजनित बीमारी है जो डेंगू वायरस से फैलती है । यह शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकती है इसलिए सतर्कता जरूरी है । ' यह बातें प्रख्यात चिकित्सक डॉ.रुप सिंह राजपूत ने कहीं । वे राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित 'डेंगू लक्षण कारण एवं निवारण' विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे । 
श्री राजपूत ने कहा कि डेंगू साफ पानी से फैलने वाली बीमारी है ।दिन में अगर मच्छर नहीं काटेगा तो यह बीमारी नहीं होगी । मरीज को पानी अधिक पीना चाहिए जिससे प्रतिदिन एक दो  लीटर पेशाब हो । हमारा शरीर खुद डेंगू से लड़ता है । इसलिए प्रतिरोधी क्षमता मजबूत रखना चाहिए ।
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम.पी.सिंह विसेन ने कहा - महाविद्यालय के विद्यार्थी जहां भी  रहते हैं वहां मच्छरजनित बीमारी के समापन हेतु क्रियाशील रहें ।
विषय प्रवर्तन व स्वागत कुलानुशासक डॉ.निशा सिंह व संचालन डॉ .प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने किया । 
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।