सूचना विभाग के सहायक निदेशक एवं निर्वाचन अधिकारी राम मनोहर त्रिपाठी की देखरेख में इस निर्वाचन प्रक्रिया में कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में निर्वाचन अधिकारी श्री त्रिपाठी ने सुबह से सायं तक बड़ी निगरानी एवं सतर्कता के साथ जिम्मेदारी निभायी तथा बिना किसी विरोध के इस निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में सफल रहे।
इस निर्वाचन प्रक्रिया में कोषाध्यक्ष पद पर श्री कपिल कुमार सिंह, आॅडिटर पद पर आदित्य प्रकाश, संगठन मंत्री पद पर शैलेन्द्र कुमार, तथा प्रचार मंत्री पद पर रवि कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके अतिरिक्त संघ की कार्यकारिणी के सदस्यों के 06 पदों पर श्री वीर सिंह, श्री संजय कुमार, राजा भारती, प्रणव शुक्ला, अनुपम राजा, राजेश कुमार भी निर्विरोध निर्वाचित हुए।