डीएम ने पिपरी ग्राम घटना का लिया संज्ञान पुलिस को दिया कठोर कार्रवाई का निर्देश

 सुलतानपुर/ जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि ग्राम पिपरी  थाना क्षेत्र कुडवार में  ग्राम प्रधान के कार्यों की  जांच करने के लिए टीम  में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और दुर्गा देवी ग्राम विकास अधिकारी  मौके गए थे  जांच के दौरान शिकायतकर्ता  मो समीर s /o मोतीन व ग्राम प्रधान नजिया बेगम w/o तौहीद अहमद मौजूद थी ,इसी बीच तौहीद अहमद(प्रधान पति) ने अर्जुन गिरी  , को एक थप्पड़ मार दिया और  एक राउंड हवाई फायर  किया ! वर्तमान में  मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ,तहरीर पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ! जिलाधिकारी ने पुलिस को कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया