दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें - जिलाधिकार


       सुलतानपुर 06 नवम्बर/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने समस्त जनपदीय अधिकारियों/नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करना सुनिश्चित करें। 
       जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बैठकों में जो भी निर्देश दिये जायें उसका प्रत्येक दशा में समयान्तर्गत अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाये। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन विभागों की प्रगति ठीक नहीं है, वह विभाग अपनी प्रगति को बढ़ायें। 
बैठक में 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं अपना कार्य समयान्तर्गत गुणत्तापूर्ण ढंग से करना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था सी0एन0डी0एस0 द्वारा कार्यों में शिथिलता बरते जाने तथा प्रायः बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण प्रोजेक्ट मैनेजर परियोजना प्रबन्धक को चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया। समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज्य अभियान के अन्तर्गत संचालित होने वाले जी0पी0डी0पी0 का प्रशिक्षण सही ढंग से कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 14 नवम्बर को सम्पन्न होने वाले सामूहिक विवाह समारोह  को भव्यता के साथ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराये जाने, सभी प्रकार की पेंशन योजना के अन्तर्गत शत-प्रतिशत पात्रों को आच्छादित किये जाने, स्वच्छ  भारत मिशन के अन्तर्गत सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई रखने, प्लास्टिक प्रतिबंध का पूर्णरूप से अनुपालन सुनिश्चित कराने, कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत अधिक से अधिक पात्रों का पंजीकरण कराने, विद्यालयों में स्वेटर का वितरण कराने आदि के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। 
     समीक्षा बैठक में 108 महिला हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, पाइप पेयजल योजना, छात्रवृत्ति, नगरीय प्रकाश, एक जनपद एक उत्पाद आदि बिन्दुओं की भी विस्तार से समीक्षा की गयी। 
     इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सी0बी0एन0 त्रिपाठी, सहायक निदेशक सामाजिक वानिकी आनन्देश्वर प्रसाद, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।