चोरी की वाहन के साथ तीन अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार

सुलतानपुर / पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निकट पर्यवेक्षण में थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त व तलाश वांछित/वारण्टी अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर नहरपुलिया धरियामऊ मोड शम्भूगंज रोड पर जाकर घेराबन्दी करके तीन अभियुक्त 1. संगम वर्मा पुत्र रामसजीवनवर्मा नि0 चौकिया 2. आशीष कुमार पाण्डेय उर्फ मोनू पाण्डेय पुत्र सुरेन्द्र पाण्डेय नि0 चौकिया 3. अंकुर वर्मा पुत्र रामअकबाल वर्मा नि0 रामपुर कुर्मियान थाना लम्भुआ  को एक चोरी की बिना नम्बर की स्कार्पियों सफेद रंग के साथ सुबह 5.40 बजे गिरफ्तार किया तथा कडाई से पूछताछ करने पर इनकी निशादेही पर उक्त के अतिरिक्त चोरी की 1  स्कार्पिओ, 1 बेलोरो, 1 स्विफ्ट डिजायर, 1 टोयटा इटियास  व 2 मोटरसाइकिल स्पलेन्डर प्लस काले रंग की बरामद हुई  । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग चोरी के वाहन खरीदने व बेचने का काम करते हैं । वाहन खरीदने के उपरान्त हम लोग धोखा देने के उद्देश्य से उसकी नम्बर प्लेट बदलकर आवश्यक्तानुसार इन्जन नं0 व चेचिस नं0 में भी परिवर्तन कर लेते हैं तथा हम लोगों का साथी मोनू उर्फ आशीष कुमार पाण्डेय उसी नम्बर का फर्जी कागजात तैयार कर लेता है । चोरी की गाडियों को अधिक आर्थिक लाभ लेकर अऩ्य को बेच देते हैं । इस प्रकार उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से दो स्कार्पियों, एक बुलोरो, एक डिजायर, एक इटियास व दो अदद मोटरसाइकिल स्प्लेन्डर प्लस व उपरोक्त स्विफ्ट डियाजर की फर्जी आर0सी  बरामद हुई।  अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है। उक्त अभियुक्तों के अतिरिक्त अभियुक्त 1.महेन्द्र वर्मा पुत्र राज बहादुर वर्मा नि0 ग्राम मानापुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ 2. सतीश बरनवाल पुत्र रामजतन बरनवाल नि0 कस्बा लम्भुआ थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर 3. सत्येन्द्र सिंह विक्रम उर्फ पिन्कू सिंह पुत्र योगेन्द्र प्रताप सिंह निवासी कन्हईपुर थाना को0देहात जिला सुलतानपुर  हालपता रेलवे कालोनी सुलतानपुर जनपद सुलतानपुर का नाम प्रकाश में आया है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
गिरफ्तारी का स्थान – नहर पुलिया धरियामऊ मोड शम्भूगंज रोड थाना लम्भुआ
चोरी के वाहन
1.एक  अदद स्कार्पिओ चेचिस न0 MA1TAदो डिजिट मिटे हुए TQKG2K40284
2. एक अदद स्कार्पिओ सफेद रंग न0  DL3CAS5509,इन्जन न0 TDE4H86788 चेचिस न0 MA1TA2TDKE5K97605 
3. एक अदद एटियास सफेद रंग न0 HR14J3036, इन्जन न0 IND1426097 व चेचिस न0 MBJK49BTX000810870815
4. एक अदद कार डिजायर सफेद रंग न0 UP44 AC7001,इन्जन न0 RJ 1589-17 व चेचिंस न0 MA3FJEB1500667202AF
5. एक अदद बेलोरो सफेद रंग न0 UP44AH8643 इन्जन न0 0302AAB00720N03चेचिस न0 DB22571के आगे न0 मिटे हुए कुल 5 अदद चार पहिया वाहन 
6. मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस न0 UP62AB1548 इन्जन न0 HA10EWFHD40148 चेचिस न0 MBLHA10BWFHD आगे स्पष्ट नही है 
7. मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस न0 UP44AL4183 इन्जन न0 HA10ERGHB35574 चेचिस न0 MBLHAR083HHD06491 कुल दो अदद मोटर साईकिल  के मय एक अदद आर0सी0 UP44AC7001
  गिरफ्तार  अभियुक्त
1. संगम वर्मा पुत्र रामसजीवनवर्मा नि0 चौकिया थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर
2. आशीष कुमार पाण्डेय उर्फ मोनू पाण्डेय पुत्र सुरेन्द्र पाण्डेय नि0 चौकिया थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर
3. अंकुर वर्मा पुत्र रामअकबाल वर्मा नि0 रामपुर कुर्मियान थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर
गिरफ्तारी हेतु शेष अभियुक्त 
1.महेन्द्र वर्मा पुत्र राज बहादुर वर्मा नि0 ग्राम मानापुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ
2. सतीश बरनवाल पुत्र रामजतन बरनवाल नि0 कस्बा लम्भुआ थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर
3. सत्येन्द्र सिंह विक्रम उर्फ पिन्कू सिंह पुत्र योगेन्द्र प्रताप सिंह निवासी कन्हईपुर थाना को0देहात जिला सुलतानपुर