कोलंबो, एजेंसी । श्रीलंका में महिंदा राजपक्षे को आज नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शपथ समारोह दोपहर के बाद किया जाएगा। यह उम्मीद की जा रही है कि उनके अलावा अन्य 15 मंत्रियों भी शपथ लेंगे। यह फैसला रानिल विक्रमसिंघे के पद से इस्तीफा दे दिए जाने के बाद लिया गया है। बता दें कि श्रीलंका के नए राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे ने बुधवार को अपने बड़े भाई महिंदा राजपक्षे को देश का नया प्रधानमंत्री नामित किया। श्रीलंका के राजनीतिक इतिहास में पहली दफा है जब एक भाई पीएम और दूसरा राष्ट्रपति होगा।उधर, रानिल विक्रमसिंघे ने बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति गोताबाया से मंगलवार को मुलाकात की और श्रीलंका की संसद के भविष्य पर चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि संसद में उनकी सरकार को अभी भी बहुमत हासिल है और उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में राजपक्षे को मिले जनादेश को देखते हुए पद छोड़ने का फैसला किया है। उनके कार्यालय ने बुधवार को कहा, राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार के गोताभाया राजपक्षे से हारने पर यह कदम उठाया है। श्रीलंका के नए राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे अपने भाई महिंदा राजपक्षे का नाम प्रधान मंत्री के रूप में नामांकित किया है
महिंदा राजपक्षे
* 2005 से 2015 तक श्रीलंका के राष्ट्रपति।
* कोलंबो के लॉ कॉलेज से स्नातक।
* 24 साल की उम्र में सबसे युवा सांसद बने थे।
* श्रम-मत्स्य पालन मंत्री रहे।
गोटाबाया राजपक्षे
* 1971 में सेना में हुए भर्ती।
* मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा मामलों में पीजी डिग्री ली।
* अमेरिका में आईटी पेशेवर के रूप में भी काम किया।
* 2005 में श्रीलंका के रक्षा सचिव बने।