बेसहारा गोंवशों का बेहतर ढंग से संरक्षण भरण पोषण देखभाल हो- प्रभारी मंत्री

  सुलतानपुर 28 नवम्बर/ शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोसंरक्षण केन्द्रों की स्थापना के तहत जनपद के ग्राम सिरवारा में बनाये गये। वृहद गोसंरक्षण केन्द्र का लोकार्पण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु विभाग, उ0प्र0 व जनपद प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि शासन की मंशा है कि निराश्रित/बेसहारा गोंवशों का बेहतर ढंग से संरक्षण, भरण-पेषण व देखभाल हो सके। साथ ही सड़कों पर विचरण करते समय होने वाली दुर्घटनाओं एवं किसानों की फसलों को बचाया जा सके। इसी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा जनपदों में वृहद गोसंरक्षण केन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने सिरवारा गोसंरक्षण केन्द्र के निर्माण में योगदान देने वाले जन प्रतिनिधियों व जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
         लोकार्पण अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि शासन गरीब, निर्बल, असहाय लोगों की हितों के लिये दृढ़संकल्पित होकर कार्य कर रही है। शासन का प्रयास है कि संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक हर हाल में पहंुच सके। उन्होंने जन सामान्य से भी अपील की है कि वह  भी संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठायें। विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह एवं विधायक सदर सीताराम वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रभारी मंत्री को धन्यवाद दिया। इससे पूर्व मंत्री जी ने वृहद गोसंरक्षण केन्द्र भ्रमण कर निर्मित गोसंरक्षण शेडों, भूषा गोदाम, चरही आदि का निरीक्षण भी किया। इसके पश्चात मंत्री जी ने गोशाला में गोमाता की पूजा की तथा गुड़ चना भी अपने हाथों से खिलाया।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि निराश्रित/बेसहारा गोवंशों के संरक्षण हेतु निर्मित इस वृहद गोसंरक्षण केन्द्र में 04 नग गोवंश शेड, 03 नग वाटर टैंक/चरही, 02 नग भूषा गोदाम, 01 नग कार्यालय/औषाधालय इसके अतिरिक्त 01 नग सोलर वाटर पम्प, 10 हजार लीटर पी0वी0सी0 वाटर टैंक की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि नौ हजार दो सौ पच्चीस वर्ग फीट क्षेत्रफल वाले इस गोसंरक्षण केन्द्र में चार सौ तक बेसहारा गोवंशों को रखकर उनका भरण-पोषण किया जायेगा।
         इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 रमाशंकर, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार, ग्राम प्रधान सिरवारा अशोक सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।