बैटमिन्टन प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मन्दिर फिर रहा अव्वल  व  कबड्डी में उपविजेता
सुल्तानपुर, 30 नवम्बर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का ग्रुप 'सहोदया' के बैनर तले टाइनी टाटृस पब्लिक स्कूल में बैटमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन दोनो वर्गो में किया गया, जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद नगर सुल्तानपुर की बालिकाओं ने दो वर्गों तथा बालकों ने सिंगल वर्ग में प्रथम स्थान पर विजय हासिल कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।  
    टाईनी टाट्स पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में के एन आई सी, सन इंटरनेशनल स्कूल, टाइनी टाट्स पब्लिक स्कूल, गोपाल पब्लिक स्कूल, सनबीम स्कूल, के एन आई सी करौंदिया सहित 8 स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मंे सरस्वती विद्या मंदिर के कक्षा दशम के छात्र शीलेश मिश्रा और आदर्श सिंह की जोड़ी ने बालको के डबल वर्ग में बडे़ संघर्ष के बाद प्रथम स्थान तथा सिंगल वर्ग में शीलेश मिश्रा द्वितीय स्थान के विजेता बने। इसी तरह बालिका वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा अंकिता सिंह सिंगल वर्ग में तथा डबल वर्ग में अंकिता सिंह एवं सूर्यांशी सिंह की जोड़ी ने बड़े ही रोमांचक मैंच प्रथम स्थान पर सफलता हासिल की। कार्यक्रम में खेल शिक्षक विवेकानन्द यादव, कोच के तौर पर रंजीत कुमार व रेफरी शुभम सिंह रहे। परिणाम घोषणा के बाद टाईनी टाट्स पब्लिक स्कूल की निदेशिका अंजली श्रीवास्तव ने सभी विजेता तथा उप विजेताओं को पुरस्कृत किया। विद्या मन्दिर में विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवद्ध्र्रन करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य वेद प्रकाश शर्मा, खेल शिक्षक विवेकानन्द यादव व रंजीत कुमार ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य राज नारायण शर्मा ने किया।
       इसी तरह से 'सहोदया' के बैनर तले महर्षि विद्या मन्दिर अहिमाने में आयोजित कबड़डी प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मन्दिर उपविजेता घोषित हुआ। इस प्रतियोगिता के.एन.आई.सी. करौदिया व लाल डिग्गी, सन इण्टरनेशनल स्केल, गोपाल पब्लिक स्कूल, त्रिभुवन देवी कादीपुर, सूर्या एकेडमी अमहट, प्रेसीडेंसी स्कूल ओदरा, उत्कर्ष विद्यालय,सनबीम स्कूल, महर्षि विद्या मन्दिर सहित 13 विद्यालयों की टीमों में प्रतिभाग किया, जिसमें सन इण्टरनेशनल स्कूल विजेता और सरस्वती विद्या मन्दिर उपविजेता बने। इसके पहले सन इण्टरनेशन ने महर्षि विद्या मन्दिर व सरस्वती विद्या मन्दिर केएनआईसी को हराकर सेमीफाइनल प्रतियोगिता जीती थी। फाइनल प्रतियोगिता सन इण्टरनेशनल और सरस्वती विद्या मन्दिर के बीच हुई, जिसमें सन इण्टरनेशनल विजेता व सरस्वती विद्या मन्दिर विजेता घोषित किया गया। 
    विद्या मन्दिर में विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवद्ध्र्रन करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सूर्य प्रताप सिंह, शरद श्रीवास्तव, खेल शिक्षक विवेकानन्द यादव व रंजीत कुमार ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य राज नारायण शर्मा ने किया।