सुलतानपुर / पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कोतवाली नगर मय हमराही पुलिस टीम तलाश वाछिंत/वारण्टी/शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि खैराबाद निवासी सरताज अपने खाली प्लाट में अपने साथियों के साथ बिना लाइसेस अवैध रुप से जानवरों का मांस की बिक्री कर रहे है । इस सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कोतवाली नगर मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुए प्लाट की घेराबन्दी सिखलाए हुए तरीके से करके तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मांस व उपकरण बरामद किये गये । जिस सम्बंध में थाना कोतवाली नगर मे पशु क्रुरता निवरण अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सरताज पुत्र मोबीन निवासी मकान न0 1179 खैराबाद थाना को0नगर
2. मो0 अकील पुत्र अब्दुल निवासी मकान न0 1190 खैराबाद थाना को0नगर जनपद सुल्त
3. मो0 सलमान पुत्र स्व0 सिकंदर निवासी 1181 खैराबाद थाना को0नगर
बरामदगी
1. 04 कुंतल मांस ( पडवा )
2. चापड 04 अदद
3. चाकू 03 अदद
4. तारजू व बाँट
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.- व0उ0नि0 सीताराम यादव थाना को0नगर
2. उ0नि0 दिनेश राय थाना को0नगर
3. उ0नि0 प्रभाकान्त तिवारी थाना को0नगर
4. हेड का0 राकेश कुमार मौर्या थाना को0नगर
5. का0 अरविन्द यादव थाना को0नगर
6. का0 संदीप कुमार पाण्डेय थाना को0नगर
7. का0 नीरज पटेल थाना को0नगर जनपद