सुलतानपुर/ पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देशन में यातायात माह के उपलक्ष में केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में यातायात जागरुक़ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज द्वारा छात्राओं को यातायात नियम पालन करने के प्रति जागरूक किया गया व हेलमेट सीट बेल्ट लगाने के संबंध में जानकारी दी गई और अपने परिवार के सभी सदस्यों को यातायात का नियम पालन करने हेतु अवगत कराने की आवश्यकता पर बल दिया गया। यातायात निरीक्षक हरिराम यादव एवं महिला थाना इंस्पेक्टर मीरा कुशवाहा द्वारा यातायात नियम के संबंध में बच्चों को जागरूक किया गया एवं पम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया ।
ASP ने छात्राओं को यातायात नियम प्रति जागरूक किया