सुलतानपुर / आगामी पर्वों एवं अयोध्या प्रकरण में आने वाले फैसले के दृष्टिगत जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें की गयी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में जनपद का साम्प्रदायिक सौहार्द न बिगड़ने पाये। अधिकारी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर ही रहें तथा अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले संवेदशील अराजक तत्वों की गतिविधियों पर सतर्क नजर रखते हुए तत्काल उसकी सूचना उच्चाधिकारी को दें, ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाये। उन्होंने विशेषकर उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को संयुक्त रूप से संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर वस्तुस्थिति से अवगत होने तथा धार्मिक गुरूओं के साथ बैठक कर अमन-चैन बनाये रखने में उनका पूर्ण सहयोग लेने के निर्देश दिये। सम्प्रदायिक मतभेद व कटुता उत्पन्न करने वाले एवं सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक टिप्पणी कर अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिये।
जिले में सुरक्षा व्यवस्था/कानून व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है। इसके लिये प्रशासन ने पूर्ण तैयारी कर ली है। स्थित पर निरन्तर नजर रखी जा रही है। अभिसूचना इकाई को सतर्क कर दिया गया। सोशल मीडिया निगरानी सेल को 24 घंटे सक्रिय कर दिया गया है। पीस कमेटियों की बैठके आयोजित कर भाईचारा का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा। किसी भी दशा में जनपद का अमन-चैन प्रभावित नही होने दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद को 05 सुपर जोन/जोन तथा 16 सेक्टर में विभाजित कर सम्बन्धितों की ड्यूटी लगा दी गयी है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेगीं तथा किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तत्पर्य रहेंगे। उन्होंने जन सामान्य से भी अपील की है कि वह किसी भी संसनीपूर्ण खबरों एवं अफवाहों पर कदाचित ध्यान न देकर अपने जनपद की गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सी0बी0एन0 त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आगामी पर्वों एवं अयोध्या प्रकरण में आने वाले फैसले के दृष्टिगत बैठक सम्पन्न