सुलतानपुर बल्दीराय /आज सुबह मुखबिर के सूचना पर बल्दीराय पुलिस ने कस्बा इसौली मे दबिश देकर गोकशी के अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया पुलिस ने मौके पर एक कुंतल पांच किलो गोवंश के मांस के साथ एक अदद छुरी, एक अदद लकड़ी का गुटका और तराजू बाँट सहित अंसार व रहमान को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार टीम में
थाना अध्यक्ष बल्दीराय आकाश सिंह, उप निरीक्षक नूतन स्वरूप नागर, उप निरीक्षक विकास गौतम,उप निरीक्षक सचिव् मौर्य के नेतृत्व में हमराही हेड कांस्टेबल कमलेश पटेल उपेंद्र यादव, रामपाल,जय हिंद, गिरजेश के साथ थाना क्षेत्र के कस्बा इसौली में दबिश देकर अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
इस बाबत बल्दीराय थाना अध्यक्ष आकाश सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ गोवंश अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही हैं ।
1कुंतल 5 किलो गौ मांस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार