सुलतानपुर / गोमती मित्र मंडली के महिला शाखा ने डॉ प्रियंका हत्याकांड से दुखी होकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिया जिलाधिकारी सी इंदुमती को
हैदराबाद में हुई घटना ने गोमती मित्र मंडल की महिला शाखा को अंदर से झकझोर दिया है जिससे व्यथित होकर महिला मंडल की सभी सदस्यों ने जिलाधिकारी सी इंदुमती से मिल कर के उन्हें महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जिसमें डॉ प्रियंका हत्याकांड में दोषी पाए गए अभियुक्तों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही हो व महिलाओं की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की मांग की गई,जिलाधिकारी ने महिला मंडल की भावनाओं का सम्मान करते हुए कहा की मैं स्वयं भी एक महिला हूं और इस पीड़ा को समझ सकती हूँ,ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पूजा कसौधन,सीमा कसौधन, सोनी कसौधन, सीमा सिंह ,रानी कसौधन ,सरोज सोनी ,सरिता सेठ, पूजा श्रीवास्तव ,सरिता कसौधन आदि शामिल रहे।।